Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 09, 2018 - 16:20:46 PM


Title - गोमो में सियालदह - जम्मू तवी एक्सप्रेस पर पथराव, छोटी बच्ची हुई घायल
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 09, 2018 - 16:20:46 PM

रविवार की शाम छह बजे गोमो फाटक के पास सियालदह-जम्मू तवी एक्सप्रेस पर कुछ असामाजिक लोगों ने पथ्थर फेके | पत्थर एसी बोगी के ए-1 डिब्बे पर फेके गए थे जिस कारण बोगी का शीशा टूट गया और एक छोटी बच्ची को चोट लग गयी | ट्रेन गोमो में लगभग आधे घंटे रुकी रही | घायल बच्ची का उपचार किया गया और टूटे हुए शीशे को बंद कर ट्रेन को रवाना किया गया | 
पत्थर से शीशे टूटने पर कांच के टुकड़े छटककर अन्य यात्रियों पर भी गए जिसके बाद यात्रियों ने गोमो में आक्रोशित होकर शोरशराबा भी किया | गोमो आरपीएफ तथा जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया और ट्रेन को रवाना किया गया।

-HINDI-