Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 14:05:37 PM


Title - गोमती एक्सप्रेस के अनारक्षित डिब्बों में लगा आरओ सिस्टम
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 14:05:37 PM

एनईआर ने गोमती एक्सप्रेस के अनारक्षित कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए आरओ का शुद्ध पानी देने वाली मशीन अनारक्षित डिब्बों में ही लगा दी है| इसके अलावा स्टील का कूड़ेदान और बैठने के लिए सीटों को भी पहले से बेहतर बना दिया दिया है|
रेलवे ने लखनऊ संभाग को बारह दीनदयालु डिब्बे उपलब्ध कराये हैं जिसे वो अलग अलग ट्रेनों में अपने हिसाब से प्रयोग मे ला सकता है|
शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में छह डिब्बों को लगा दिया गया था और बाकी छह डिब्बे शनिवार को जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में लगा दी जाएंगी|