Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 13:21:56 PM


Title - गोंडा - बहराइच रेल मार्ग पर दौड़ी मालगाड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 13:21:56 PM

गोंडा से बहराइच के बीच के 60 किलोमीटर के मीटरगेज रेलमार्ग को ब्रॉडगेज में बदल दिया गया है और मंगलवार को ट्रायल के तौर पर मालगाड़ी का भी संचालन किया गया | अब सबकी नजरें सीआरएस के दौरे पर टिकी हुयी हैं जिसकी जांच के बाद इस मार्ग पर नियमित ट्रेन संचालन बहाल हो जाएगा |
गोंडा मैलानी प्रखंड पर केंद्र सरकार ने प्रथम चरण में गोंडा से बहराइच के मध्य की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम वर्ष 2016 में शुरू किया गया था | ये काम 2017 तक पूरा किया जाना था | बावजूद इसके काम धीरे धीरे होने के कारण इसमें विलम्ब हुआ | मंगलवार को ट्रायल के तौर पर इस ट्रैक पर मालगाड़ी चलायी गयी और रास्ते में पड़ने वाले हर स्टेशन इसकी मॉनिटरिंग की गयी | मालगाड़ी शाम चार बजकर दस मिनट पर गोंडा जंक्शन पहुंच गयी थी |

-HINDI-