Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 21:35:21 PM |
Title - गोंडा-तुलसीपुर नवरात्री मेला स्पेशल ट्रेन १ से ११ अक्टूबरPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 21:35:21 PM |
|
हर वर्ष नवरात्रों में तुलसीपुर, जो गोंडा जिले से ८० किमी की दूरी पर स्थित है, में श्राद्धालुओं की विशाल भीड़ एकत्रित होती है, जिस वजह से यात्रयों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| ये देखते हुए रेल प्रशाशन ने १ अक्टूबर से ११ अक्टूबर तक स्पेशल रेल चलाने को मंजूरी दे दी है| ०५३१५ ट्रेन नंबर की गाडी १ अक्टूबर से ११ अक्टूबर तक रोजाना गोंडा से १२:२० दोपहर को चलकर २:२५ दोपहर में तुलसीपुर पहुंचेगी| इस गाडी के वापस आने का समय २.४० अपराह्न को तुलसी पुर से है जो गोंडा ४.५० सायं ०५३१६ नंबर बनकर आएगी| इसके अलावा ये भी निर्धारित किया गया है कि ये स्पेशल ट्रेन गोंडा से तुलसीपुर के बीच हर गंतव्य पर 2 मिनट रुकेगी| इसके अलावा रेल प्रशाशन ने वाराणसी - गोंडा इंटरसिटी को भी मेला चलने तक की अवधि तक मोतीगंज तथा रामघाट पर रुकने के निर्देश दे दिए हैं| नवरात्रों में भीड़ के कारण यात्रयों कि सुविधा के लिए रेलवे द्वारा ये कदम उठाए गए हैं| |