Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 30, 2017 - 11:38:29 AM


Title - गेट मैन की बुद्धि तत्परता से दुर्घटना ग्रस्त होने से बची मथुरा - पटना एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 30, 2017 - 11:38:29 AM

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गाँव के पास जो वाराणसी - लखनऊ रेलखंड में आता है, रेलवे गैटमैन के समझदारी के कारण मथुरा - पटना एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गयी|
दोपहर डेढ़ बजे बन रहे ब्रिज के सामान से लदा हुआ ट्रक रेल लाइन पार कर रहा था जो रेलवे लाइन के बीचो बीच ख़राब हो गया| कई प्रयासों के बाद भी ट्रक वहां से निकाला नहीं जा सका तब तक मथुरा से आने वाली मथुरा - पटना एक्सप्रेस आ गयी थी| 
हरिहर पुर पर तैनात गैटमैन उदय प्रताप को सूचना मिली की मानव रहित क्रसिंग पर ट्रक फंस गया है| उस समय तक ट्रेन को सिग्नल मिल चुका था और हरिहर पुर की क्रसिंग का गेट भी ट्रेन को पास करने के लिए बंद हो चुका था| गैटमैन ने तत्काल बिना समय गवाये भागकर लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक दिया| 
अचानक लाल झंडी देख ट्रेन के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग करना पड़ा| बाद में सूचना देने के बाद जेसीबी माँगा कर ट्रक को हटाया गया और लगभग एक घण्टे बाद ट्रेन वहां से चल सकी|

-HINDI-