Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jul 07, 2013 - 00:00:33 AM


Title - गार्ड बोगी हुई अलग, चार किमी चली गई ट्रेन
Posted by : greatindian on Jul 07, 2013 - 00:00:33 AM

जौनपुर-औड़िहार के रेलवे लाइन के कदहरा गांव के पास एक मालगाड़ी से उसकी गार्ड बोगी अलग हो गई। ट्रेन चार किमी आगे निकल गई। एक घंटे बाद बोगी को जोड़ने के बाद मालगाड़ी रवाना हुई।
शुक्रवार को रात करीब आठ बजे जौनपुर से औड़िहार की ओर जा रही मालगाड़ी कदहरा गांव के पास गार्डबोगी (ब्रेक ट्रेन पार्टी) से अलग हो गई। मालगाड़ी दनदनाती चार किमी आगे निकल गई। तब गार्ड ने बोगी अलग होने की जानकारी चालक को दी। जानकारी होने के बाद पचवर के पास ट्रेन रोकी। विभागीय पदाधिकारियों को बोगी अलग हो जाने की जानकारी देने के बाद ट्रेन को ट्रैक पर चार किमी तक पीछे लाकर बोगी को जोड़ा। तब जाकर घंटे भर बाद मालगाड़ी रवाना हुई। इस दौरान कई ट्रेनें विलंब से गुजरी।