Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 21, 2018 - 18:27:16 PM


Title - गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच ईएमयू विशेष ट्रेन चार दिन के लिए
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 21, 2018 - 18:27:16 PM

उत्तर रेलवे 24 अगस्त से 28 अगस्त तक गाजियाबाद और अलीगढ़ स्टेशनों के बीच ईएमयू विशेष ट्रेनों संचालन करेगा जो इन दोनों स्टेशनों के बीच यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को विनियमित करेगी और यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी -

04442 गाजियाबाद - अलीगढ़ ईएमयू स्पेशल

  • गाजियाबाद प्रस्थान का समय - सुबह 10:55 पर
  • अलीगढ़ आगमन का समय - उसी दिन दोपहर बाद 01:15 पर
  • यह ईएमयू विशेष ट्रेन गाजियाबाद से 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी।

04441 अलीगढ़ - गाजियाबाद ईएमयू विशेष

  • अलीगढ़ प्रस्थान का समय - 01:25 दोपहर बाद
  • गाजियाबाद आगमन का समय - उसी दिन दोपहर बाद 03:40 पर
  • यह ईएमयू विशेष ट्रेन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक अलीगढ़ से चलेगी |

दोनों दिशाओं में ठहराव -

  • मारिपत, दादरी, बोराकी हाल्ट, अजायबपुर, वैर, वेयर, चोल, गंगरौल, सिकंदरपुर, खुर्जा, कमलपुर, दानवार, सोमना, कुलवा और मेहरावल स्टेशन।
-HINDI-