Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 21:41:20 PM


Title - गलत समय और रूट कि वजह से दो विशेष गाड़ियां रद्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 21:41:20 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर एक दर्जन से अधिक विशेष गाड़ियों को चलाने के लिए हरी झंडी दिखा चुका है पर इन निर्धारित गाड़ियों का रूट और समय सही न होने के कारण इन्हें रद्द करने कि नौबत आन पड़ी है| दुर्गा पूजा के समय मुम्बई-हावड़ा रूट पर भीड़ बहुत ज्यादा थी पर दुर्गा पूजा के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार कि तरफ जाने वाली गाड़ियों में भीड़ बढ़ती जा रही है पर फिर भी रेलवे इस रूट को महत्व देने कि बजाय मुम्बई-हावड़ा रूट पर ही ध्यान केंद्रित किये हुए है जिस कारण कई विशेष गाड़ियां या तो खाली जा रही हैं नहीं तो रद्द करनी पड़ रहीं हैं|
इसके अलावा कई पूजा विशेष गाड़ियों का समय सही से नहीं चुना गया -
संतरागाछी से पुणे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के बिलासपुर में आने का समय शनिवार शाम चार बजकर ५० मिनट है जबकि चार बजकर ४५ मिनट पर शालीमार से मुम्बई के बीच प्रतीदिन ट्रेन जाती है| इसी तरह टाटानगर से दुर्ग कि पूजा विशेष गाडी को ३:१५ बजे पहुचने का समय निर्धारित किया गया पर इसी समय हज़रात निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन चला दी गयी|
इसके अलावा पुणे-संतरागाछी और टाटानगर के जाने के समय में भी कई और दूसरी ट्रेनों के जाने समय है जिस वजह से यात्री न मिलने के कारण ये दॊनॊ ही ट्रेनें रद्द कर दी गयी जबकि अगर सही समय पर ये ट्रेनें चलाई जाती तो बहुत से वेटलिस्ट यात्रियों को बड़ी सुविधा हो जाती|

Title - Re: गलत समय और रूट कि वजह से दो विशेष गाड़ियां रद्द
Posted by : Abhinav S on Jan 24, 2017 - 09:15:08 AM

Thanks to inform us in easy language so all can understand the  information.