Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 17:24:46 PM


Title - गलत तरह से रेल लाइन पर कर रहे बाइक सवार युवक की बाइक तीन किलोमीटर तक ट्रेन के नीचे घसीटती रही
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 17:24:46 PM

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा की लिए फुट ओवर ब्रिज बनाता है, बैरियर और सबवे बनाता है जिससे किसी भी तरह के ट्रेन हादसे से बचा जा सके पर फिर भी बहुतायत में लोग गलत तरीके से रेलवे लाइन पर करते हैं और हादसे का शिकार हीट हैं| ऐसा ही कुछ देखने को मिला रायगढ़ - कोतरलिया रेल मार्ग पर जब बाइक सहित गलत तरीके से रेलवे लाइन पार कर रहे युवक को बाइक छोड़ के भागना पड़ा पर उसकी बाइक की परखच्चे उड़ गए|
शार्ट-कट मारने के चक्कर में तीर्थ नाम का बाइक चालक बाइक सहित सहित रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था कि डाउन लाइन पर अचानक ही तेज रफ़्तार से ट्रेन आ गयी| जब तीर्थ बाइक पार नहीं करा सका तो बाइक छोड़ वो वहां से भाग गया और बाइक ट्रेन के नीचे आगयी और तीन किलोमीटर तक घिसटती रही| आरपीएफ ने तीन किलोमीटर तक बाइक के कलपुर्जे इकठ्ठा कर बोरे में भरे और युवक के खिलाफ एफआईआर लिखी गयी|
बाद में बाइक चालक को खोज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और रेलवे एक्ट की धारा 153  और 174  के तहत लापरवाही और उत्तेजना पूर्वक वाहन चलाते हुए रेल परिचालन को बाधित करने का मुकदमा किया गया है|

-HINDI-