Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:34:32 PM


Title - गलत ट्रैक पर दौड़ा दी गई मुंबई लखनऊ स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 05, 2017 - 14:34:32 PM

मुंबई से लखनऊ आ रही स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात लखनऊ की जगह इलाहाबाद रूट पर दौड़ गई l जब डिप्टी एस एस को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने आनन-फानन में ट्रेन को वापस बुलाया l इस लापरवाही के लिए दोषी डिप्टी एस एस को हटाकर जवाब देने के लिए इलाहाबाद तलब किया गया है l

 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09017 मुंबई लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची l ट्रेन को लखनऊ रवाना करना था लेकिन गलती से उसे इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया गया l ट्रेन अभी शांति नगर क्रॉसिंग के पास ही पहुंची थी की अफसरों को गलती का एहसास हो गया जिसके बाद आनन फानन में इलाहाबाद मार्ग की ट्रेनों को रोका गया और फिर इस ट्रेन को वापस सेंट्रल स्टेशन लाया गया l थोड़ी देर बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना की गई l मामले की जानकारी तुरंत परिचालन से जुड़े मंडल मुख्यालय के अफसरों को दे दी गई और साथ ही साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया l

-HINDI-