Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 24, 2018 - 12:41:54 PM


Title - गर्मी में अब तक नहीं चली दस कोच की नॉन-स्टॉप इंदौर भोपाल समर स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on May 24, 2018 - 12:41:54 PM

इंदौर से भोपाल के बीच समर स्पेशल के रूप में दस कोच की नॉन-स्टॉप ट्रेन चलायी जानी थी | 285 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरी करना भी तय हो गया था | इसे चलाए जाने को लेकर टाइम - टेबल कमेटी की 22 -23 फरवरी को हुयी बैठक में भी मंजूरी मिल गयी थी | गर्मी का मौसम समाप्ति की ओर है, लेकिन ये ट्रेन अब तक नहीं चल सकी है | 
इंदौर से भोपाल के बीच चलायी जाने वाली समर स्पेशल नॉन-स्टॉप ट्रेन को पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जाना है | इसमें सभी कोच सामान्य श्रेणी के रखे जाना तय किया गया था | इस ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिलने पर इसे नियमित करना तक किया गया था, लेकिन रेल प्रशासन इस ट्रेन को अब तक चला ही नहीं पाया | वर्तमान में इंदौर से भोपाल रूठे पर कुल 17 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमे नौ साप्ताहिक, छह नियमित और दो त्रिसाप्ताहिक हैं | इनमे से सबसे कम समय तीन घंटे 55 मिनट में 22191 इंदौर - जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन भोपाल पहुँचती हैं | समर स्पेशल यदि चल जाती तो इससे भी कम समय में इंदौर से भोपाल की दूरी तय की जा सकती थी |

-HINDI-