Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 16, 2018 - 11:44:55 AM


Title - गया और मुगलसराय रेल खंड पर लिया ब्लॉक, पांच घंटे सभी विभागों ने कार्य किया सम्पन्न
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 16, 2018 - 11:44:55 AM

गया - मुगलसराय रेल खंड पर बहुआयामी मरम्मत कार्य के लिए पांच घंटे का ब्लॉक लिया गया था | इंजीनियरिंग विभाग, विद्द्युत विभाग, सिग्नल व दूरसंचार विभाग के कई कार्य सम्पन्न किये गए | रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विभागों के कई कार्यों को एक ही ब्लॉक में सम्पन्न कर लिया गया | ब्लॉक का समय भी ऐसा लिया गया था की टर्नों का परिचालन कम से कम प्रभावित हो | 
पटरियों के स्लीपर का बदलाव, दर्जनों जॉइंट वेल्डिंग, डायमंड क्रासिंग सहित कई अन्य कार्य किये गए | वभिन्न स्थानों पर 531  कर्मचारी, 44  ऑफिसर और सुपरवाइजर व 10  ट्रैक मशीन आदि लगाए गए थे | वहीँ विद्द्युत विभाग द्वारा 7 टावर वैगन, 23  ऑफिसर और सुपरवाइजर ने ट्रैक पर ओएचई से सम्बन्धित कार्य किये | इसी तरह सिग्नल विभाग ने भी अपना कार्य समय के अंदर पूर्ण कर लिया | 

-HINDI-