Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 10, 2018 - 12:08:08 PM


Title - गया और इंदौर के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 10, 2018 - 12:08:08 PM

03653 गया - इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन

  • गया से प्रस्थान की तिथि - 10 अगस्त
  • गया प्रस्थान का समय - शाम को 05:00 बजे
  • इंदौर आगमन का समय - 04:30 PM अगले दिन शाम

03685 गया - इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन

  • गया से प्रस्थान की तिथि - 11 अगस्त
  • गया प्रस्थान का समय - सुबह 11:00 बजे
  • इंदौर आगमन का समय - अगले दिन दोपहर 03:00 बजे

03654 इंदौर - गया परीक्षा विशेष

  • इंदौर से प्रस्थान की तिथि - 13 अगस्त
  • इंदौर प्रस्थान का समय - शाम को 08:30 PM
  • गया आगमन समय - अगले दिन शाम 08:00 बजे

03686 इंदौर - गया परीक्षा विशेष

  • इंदौर से प्रस्थान की तिथि - 14 अगस्त
  • इंदौर प्रस्थान का समय - शाम को 08:30 PM
  • गया आगमन समय - अगले दिन शाम 08:00 बजे

ट्रेन संरचना -

  • स्लीपर क्लास - 6 कोच
  • सामान्य कक्षा - 10 कोच
  • द्वितीय श्रेणी सह सामान वैन कोच

ये परीक्षा विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहरेंगी -

  • देहरी ऑन सोन, सासाराम, भाबुआ रोड, पं दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय), वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, संत हिरादाम नगर और उज्जैन
-HINDI-