Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 12, 2018 - 12:14:13 PM


Title - गतिमान एक्सप्रेस को झाँसी तक चलाने की तैयारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 12, 2018 - 12:14:13 PM

भारतीय रेल की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 12049 / 50 गतिमान एक्सप्रेस जो दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से आगरा के बीच चलती है; को झाँसी तक चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है | रेलवे बोर्ड ने इसके लिए हामी भी भर दी है  फिलहाल अभी उलझन की स्थिति ग्वालियर को स्टॉपेज बनाये जाने पर है |
इस ट्रेन को अप्रैल से झाँसी तक चलाया जा सकता है परन्तु ग्वालियर स्टॉपेज होगा या नहीं अभी साफ नहीं हो सका है | गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से आगरा के बीच का 190 किमी का सफर 90 मिनट में पूरा करती है | झाँसी तक चलने के लिए इसे 215 किमी और चलना पड़ेगा  | रेलवे की तरफ से ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि इसके सुबह आगरा पहुँचने के बाद ये ट्रेन आठ घंटे आगरा में ही खड़ी रहती है | यह आगरा तक आधी से ज्यादा खाली रहती है जबकि इससे पहले चलने वाली शताब्दी में रिजर्वेशन नहीं मिलता |

-HINDI-