Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Aug 01, 2013 - 18:00:11 PM


Title - गणेशोत्सव के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष गाडिय़ां चलाई जायेंगी
Posted by : riteshexpert on Aug 01, 2013 - 18:00:11 PM

पलपल इंडिया ब्यूरो, मुम्बई.  गणेशोत्सव के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-मडगांव(गोवा) एवं अहमदाबाद-मडगांव वाया वसई रोड के बीच विशेष गाडिय़ां चलाई जायेंगी.

  गाड़ी सं. 09009 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव विशेष ट्रेन 2 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2013 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 09010 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 2 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2013 तक मडगाँव से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.20 बजे  बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

इसी तरह  गाड़ी सं. 09416 अहमदाबाद-मडगांव विशेष ट्रेन 2 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2013 तक अहमदबाद से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को 16.55 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 00.40 बजे वसई रोड तथा अगले दिन 16.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 09415 मडगांव-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 3 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2013 तक मडगांव से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.40 बजे वसई रोड तथा 19.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.  ट्रेन संख्या  09009 एवं  09416 की बुकिंग 2 अगस्त, 2013 से प्रारम्भ होगी.