Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:26:54 AM


Title - गंगासागर एक्सप्रेस से 452 विदेशी शराब की बोतलें जब्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:26:54 AM

सियालदाह से जयनगर जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस में 452 विदेशी शराब की बोतलें आरपीएफ द्वारा जब्त की गयीं | गंगासागर एक्सप्रेस जब सियालदाह से चलकर दरभंगा पहुंची तब उस समय सुबह के करीब सात बज रहे थे | आरपीएफ के टीम उस समय चेकिंग करने के लिए ट्रेन में चढ़ी और अभियान प्रारम्भ किया | 

चेकिंग के दौरान दो बड़ी प्लास्टिक की बरियों लावारिस अवस्था में दिखीं | बोरियों को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर ले जाया गया जिसमे कुल 452 विदेशी शराब की बोतलें मिलीं | शराब में ब्लैक व्हिस्की तथा ऑफिसर चॉइस प्रेस्टीज व्हिस्की बरामद हुआ।

-HINDI-