Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 12, 2018 - 12:52:24 PM


Title - गंगा - सतलज एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 12, 2018 - 12:52:24 PM


गंगा - सतलज एक्सप्रेस से सफर करना हो जाएगा ज्यादा आरामदायक क्योंकि  इस ट्रेन में जल्द ही एलएचबी डिब्बे लगने वाले हैं | चार नए एलएचबी रैक धनबाद पहुंच चुके हैं; बाकी हैं तू सिर्फ तकनीकी औपचारिकताएं | 
गंगा - सतलज एक्सप्रेस लुधिआना एक्सप्रेस के नाम से भी जानी जाती है | एलएचबी कोच ना सिर्फ यात्रियों के अरंडारयक होंगे बल्कि किसी अनहोनी की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा भी बेहतर रहेगी | एचएचबी कोच में शोर साधारण डिब्बों की अपेक्षा 40 फीसदी तक कम रहता है |

-HINDI-