Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Jul 26, 2012 - 18:00:43 PM |
Title - खुशखबरी : अब झांसी-बांद्रा जाना हुआ और आसानPosted by : greatindian on Jul 26, 2012 - 18:00:43 PM |
|
इंदौर। रेल बजट 2012-13 में घोषित झांसी-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन 30 जुलाई से चलाई जाएगी। रेलवे ने ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक ट्रेन नंबर 11103 झांसी-बांद्रा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 30 जुलाई से हर सोमवार शाम 4.50 बजे झांसी से चलकर अगले दिन मंगलवार शाम 5.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 11104 बांद्रा-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से हर बुधवार सुबह 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलकर हर गुरुवार सुबह 6.10 बजे झांसी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रूठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर ठहरेगी। नई ट्रेन में आठ सामान्य श्रेणी, चार स्लीपर और एक थर्ड एसी कोच समेत कुल 13 कोच रहेंगे। 27 जुलाई को झांसी-बांद्रा के बीच इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। |