Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 10, 2017 - 14:08:39 PM


Title - खुलने महज 30 सेकंड में ही भर जा रही हैं सभी तत्काल सीटें
Posted by : RailEnquiry Admin on May 10, 2017 - 14:08:39 PM

ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही तत्काल टिकटों का खेल शुरू हो गया है | बुकिंग शुरू होते ही 25 सेकंड के अंदर सभी सीटें भर जाती हैं | सुबह 10  बजे वातानुकूलित और 11  बजे स्लीपर क्लास की बुकिंग शुरू होती है |
हालत ये हैं की काउंटर पर लगे पहले व्यक्ति को ही बड़ी मुश्किल से सीट मिलती है ; दूसरे नंबर पर खड़े व्यक्ति को वेटिंग ही मिलती है| बाकी बर्थ कहाँ जाते हैं पता भी नहीं चलता है| आरक्षण के लिए यात्री का नाम मोबाइल नंबर उम्र लिंग तथा गंतव्य स्टेशन भरने में ही 30  सेकंड तक का समय लग जाता है ऐसे में 25  से 30  सेकंड में प्रतिदिन 150  से 200  बर्थ भर जाएं तो आरक्षण प्रणाली पर सवाल ही खड़ा होता है | 
गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में तो लोग तीन तीन दिन लगातार तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं परन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है | रेलवे की माने तो गर्मी के दिनों में डिमांड ज्यादा होने की वजह से ऐसा होता है | 

-HINDI-