Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 16:22:34 PM


Title - खुर्जा - मेरठ पैसेंजर एक माह के लिए निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 16:22:34 PM

खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली पैसेंजर एक महीने के लिए निरस्त क्र दी गयी है| ये निर्णय खुर्जा से मेरठ के बीएच बन रहे अंडरब्रिज की वजह से लिया गया है|
पैसेंजर निरस्त होने की वजह से एक माह के लिए यात्रियों को सड़क मार्ग ही अपनाना पड़ेगा| सोमवार को ट्रेन न आने यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा| ये पैसेंजर रोजाना पौने एक बजे खुर्जा से रवाना होती है, वही मेरठ से आने वाली सवारी गाडी दोपहर पौने दो बजे खुर्जा आ जाती है|
एक महीने के लिए दोनों अप और डाउन गाड़ियां निरस्त रहेंगी| सात दिसम्बर को ही ये दुबारा चलाई जाएंगी| 
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि खुर्जा से मेरठ के बीच में कई स्थानों पर अंडरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है जिस वजह से ट्रैक बाधित हो रहा है इसलिए मजबूरी वश ये निर्णय लिया गया है|

-HINDI-