Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 09, 2012 - 21:00:55 PM |
Title - खास गाड़ियों में चल पाएगा ‘आम आदमी’Posted by : irmafia on Sep 09, 2012 - 21:00:55 PM |
|
मुरादाबाद। मंडल से गुजरने वाली खास ट्रेनों में आम आदमी को सफर करना मुश्किल होगा। लखनऊ मेल जैसी गाड़ियों से जनरल कोच हटाए जाएंगे। इन गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ का दबाव लगातार बढ़ रहा है। खास बात यह है कि सामान्य दिनों में भी इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट नीचे नहीं आती है। इनमें एसी क्लास में रिजर्वेशन कराने वालों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिससे निपटने के लिए रेलवे ने अनोखा तरीका निकाला है। एसी कोच बढ़ाने के लिए जनरल कोच ही हटा दिए जाएंगे। मंडल मुख्यालय को इन ट्रेनों की लिस्ट मिल गई है।लखनऊ मेल, मसूरी एक्सप्रेस और ऊना हिमाचल मंडल से एसी कोच में सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन गाड़ियों के कोच की संख्या अपने अधिकतम पर पहुंच चुकी है। लखनऊ मेल में 24, मसूरी में 21 और ऊना हिमाचल में 14 कोच हैं। जिसके चलते इनमें अतिरिक्त कोच नहीं जोड़े जा सकते। जबकि इन गाड़ियों में एसी कोच बढ़ाने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि जनरल कोच हटाकर एसी थर्ड के कोच लगाए जाएंगे। जिससे कि वेटिंग की लंबी होती सूची को नीचे लाया जा सके। इन गाड़ियों के अलावा मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों और शामिल हैं। जिनके नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। जबकि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का दावा किया था। |