Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Oct 29, 2012 - 22:31:02 PM |
Title - खानपान का संकट भी ङोल रहे रेलयात्रीPosted by : riteshexpert on Oct 29, 2012 - 22:31:02 PM |
|
इलाहाबाद : घर जाना चाहते हैं लेकिन बर्थ नहीं मिल रही है, किसी तरह से बर्थ मिली तो टेनें लेट चल रही है। इतनी लेट की एक-दो छुट्टी तो सफर में ही बीत जा रही है। टेनों की लेटलतीफी के चलते रेल यात्रियों को बीच राह खानपान के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेल सफर के दौरान यात्रियों को एक नहीं बल्कि एक साथ कई मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। टेनें घंटों लेट चल रही हैं जिसके चलते रेल सफर कुछ लंबा हो जा रहा है। ऐसे में टेनों में बैठे यात्रियों को भोजन और पानी की भी समस्या ङोलनी पड़ रही है। लंबी दूरी की टेनों के मुसाफिर कुछ ज्यादा ही परेशान हो रहे हैं। जिस वक्त तक उन्हें यात्र पूरी कर अपने घर में होना चाहिए उस वक्त तक वे बीच सफर में ही रह जा रहे हैं। दरअसल दस-बारह घंटे लेट होने पर यात्रियों का घर से लाया खाना-पानी बीच राह खत्म हो जा रहा है। ऐसे में उनको खानपान खरीदने में अपनी जेब से नाहक रुपये जाया करने पड़ रहे हैं। नियमित के बीच स्पेशल टेनों की भीड़ होने से यात्रियों की संख्या बढ़ गई है जिससे स्टेशनों पर खानपान भी कम पड़ जा रहा है। स्पेशल टेनों में सफर करने वालों की स्थिति ज्यादा ही खराब है। इन टेनों को बीच राह कहीं भी छोटे-मोटे स्टेशनों पर रोक दिया जा रहा है जहां न खाना मिल रहा और न ही पानी। अभी कल ही की बात है दिल्ली से गया जा रही सुपरफास्ट स्पेशल टेन के यात्रियों ने जंक्शन पर देर तक टेन को चेन पुलिंग कर रोके रखा। उनकी शिकायत थी कि टेन आठ घंटे लेट है, उनका खाना और पानी समाप्त हो गया है दूसरे रास्ते में कहीं भी खाना-पानी नहीं मिला। टेन को स्टापेज भी कम दिया गया जिससे ज्यादा दिक्कत हुई। |