Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 23, 2018 - 16:06:37 PM


Title - खाचरौद बना इंदौर - पुणे - इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 23, 2018 - 16:06:37 PM

इंदौर-पुणे-इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव खाचरौद में अस्थायी रूप से शुरू किया गया है | खाचरौद में रुकी इंदौर - पुणे - इंदौर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया गया | चूँकि खाचरौद का ठहराव प्रायौगिक है इसलिए अभी छह महीने के लिए दिया गया है | अगर रेलवे को इन छह महीनों में खाचरौद से अच्छा मुनाफा होता है तो इसे नियमित कर दिया जाएगा | 
ट्रेन संख्या 22944  / 43  इंदौर - पुणे - इंदौर एक्सप्रेस रविवार शाम 5:18 पर खाचरौद पर आई और दो मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान कर गयी |

-HINDI-