Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 24, 2012 - 00:00:22 AM |
Title - खाक होने से बची कोयले से लदी मालगाड़ीPosted by : nikhilndls on Jul 24, 2012 - 00:00:22 AM |
|
झांसी। कोयले से लदी एक मालगाड़ी आंतरी स्टेशन के पास खाक होते - होते बच गई। गार्ड ने कोच के पहिए से धुआं उठता देखा और ट्रेन को स्टेशन पर रुकवाया। बाद में ओएचई की सप्लाई बंद कर आग को बुझाया गया। हादसे के कारण दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।झांसी स्टेशन से चलकर एक मालगाड़ी ग्वालियर आ रही थी। इसके 24 डिब्बों में कोयला लदा था। डबरा आंतरी स्टेशन के बीच एक कोच के पहिये से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग की चिंगारियां कोयले तक जा पहुंची। लेकिन, आग विकराल रुप धारण कर पाती इससे पहले ही गार्ड ने देख लिया और गाड़ी को आंतरी स्टेशन पर रुकवाकर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देकर तत्काल दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाने के लिए कहा। आनन - फानन में रेलवे के अधिकारियों ने ग्वालियर, टेकनपुर और डबरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलवाया। इसके बाद ओएचई सप्लाई बंद कराकर तीन गाड़ियों से पानी डालकर आग को बुझा दिया गया। इसके बाद मालगाड़ी को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। इस कारण विशाखापट्टनम से दिल्ली जाने वाली समता एक्सप्रेस को डबरा स्टेशन व झांसी - आगरा पैसेंजर को डबरा के निकट स्टेशन पर रोक लिया गया। लगभग आधे घंटे बाद ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। |