Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 11:53:34 AM |
Title - खराब एसी सही करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को आरपीएफ ने जबरदस्ती बिठाकर ट्रेन को रवाना कियाPosted by : RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 11:53:34 AM |
|
गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्रियों को एसी खराब होने की वजह से प्रदर्शन करने पर उतरना पड़ा | करीब एक घंटे तक निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्रियों ने विरोध किया लेकिन फिर भी कोई अधिकारी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा | ट्रेन चूँकि विलम्ब हो रही थी इसलिए आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को जबरदस्ती डिब्बे में बिठाकर ट्रेन को रवाना कर दिया | गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन के जबलपुर पहुंचने तक अर्थात लगभग 15 घंटे तक इसकी शिकायत रेलवे के टीटीई, हेल्पलाइन नंबर और रेल मजिस्ट्रेट तक से करते रहे लेकिन ट्रेन का एसी सही करने कोई नहीं पहुंचा | बताया जा रहा है कि गोंडवाना एक्सप्रेस का एसी जबलपुर से ही खराब था और जबलपुर से आते समय भी यात्रियों के हंगामा करने के बाद ही एसी सही किया गया था जो दिल्ली पहुंचने से पहले फिर खराब हो गया था | जबलपुर इलेक्ट्रिकल विभाग- इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों को पता था कि गोंडवाना ट्रेन में खराब एसी कोच लगे हैं। इसके बाद भी कोच को ओके कर जबलपुर से ट्रेन रवाना कर दी। -HINDI- |