Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jun 15, 2012 - 21:00:15 PM |
Title - खराब एसी के बीच यात्रियों ने अजमेर से लेकर धनबाद तक पूरे 1377 किलोमीटर की यात्रा तय कीPosted by : nikhilndls on Jun 15, 2012 - 21:00:15 PM |
|
अजमेर रेलवे स्टेशन से बुधवार अपराह्न 12.45 बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रवाना हुई तो बी-1 कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने सोचा भी न था कि उनका सफर इतना कष्टपूर्ण होगा। भीषण गर्मी में खराब एसी के बीच यात्रियों ने अजमेर से लेकर धनबाद तक पूरे 1377 किलोमीटर की यात्रा तय की। 24 घंटे के बाद धनबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अपराह्न एक बजे यात्रियों की मुसीबतों का सफर खत्म हुआ, वह भी तब जब यात्रियों ने बवाल काटा। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) को बुधवार को अजमेर से रवाना किया गया तो दो-दो कोच की एसी काम नहीं कर रहा था। यात्रियों ने सोचा कि जल्द ही एसी काम करने लगेगा। एसी थ्री टीयर बी-1 कोच के 38 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे अविनाश जैन ने बताया कि अजमेर से गाड़ी रवाना होने के बाद जयपुर, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया जैसे तमाम प्रमुख स्टेशन प्रबंधकों को टीटी और कोच एटेंडेंट के माध्यम से सूचना दिलवाई गयी कि एसी काम नहीं कर रहा है। हर जगह जवाब मिलता कि अगले स्टेशन पर एसी ठीक कर दिया जाएगा। धनबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी अपराह्न 12.32 बजे पहुंची। इसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। धनबाद से गाड़ी आगे रवाना की गयी तो यात्रियों ने जंजीर खींच कर खड़ी कर दी। कहा, एसी ठीक होने पर ही गाड़ी आगे जायेगी। तब रेलवे की नींद टूटी। एसी ठीक की गयी। कोच एटेंडेंट जय सिंह ने बताया कि केबल फाल्ट था। |