Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 14, 2012 - 03:00:08 AM |
Title - खपरा मोहाल ओवरब्रिज की एनओसी में अड़ंगाPosted by : RailXpert on Aug 14, 2012 - 03:00:08 AM |
|
कानपुर: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पड़ने वाली खपरा मोहाल क्रासिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज में छावनी परिषद ने पेंच फंसा दिया है। निर्माण कार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को लेकर अटका पड़ा है। सेंट्रल स्टेशन मार्ग पर स्थित खपरा मोहाल क्रासिंग से प्रतिदिन लगभग दो सौ ट्रेनों का आवागमन होता है। इस कारण क्रासिंग के गेट 24 घंटे में 18 घंटे तक बंद रहते हैं और अक्सर यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती हैं। कटहरी बाग पर शिवनारायण टंडन उपरिगामी सेतु का लोकार्पण करने आए रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लमराजू ने जल्द ही रक्षा मंत्रालय से खपरा मोहाल ओवरब्रिज के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किए जाने के लिए आश्वस्त किया था। लेकिन क्रासिंग पर मिंट्टी के परीक्षण के लिए जब रेलवे ने काम आरंभ किया तो गढ्डे का कुछ भाग छावनी परिषद क्षेत्र में आने के कारण छावनी परिषद ने काम रुकवा दिया और कहा कि जब अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल जाए तभी काम करें। इस संबंध में केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का कहना है कि छावनी परिषद ने अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर कई पेंच लगा दिए हैं, लेकिन जल्दी ही समस्या दूर कर ली जाएगी। |