Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 06, 2017 - 10:57:00 AM


Title - खतरनाक हो चुकी धनबाद - चंद्रपुरा रेल लाइन का भविष्य रेलवे जल्द तय करेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 06, 2017 - 10:57:00 AM

धनबाद - चंद्रपुरा रेल लाइन का भविष्य पीएमओ से विचार विमर्श करने के बाद रेलवे तय करेगा | ये रेलवे लाइन भूमि के धसने की वजह से खतरनाक हो चुकी है | एक उच्च स्तरीय बैठक में रेल लाइन को त्वरित रूप से बंद करने की बात कही गयी है क्यूंकि इस लाइन पर कभी भी बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती है | 
अगर किसी भी एसी दुर्घटना में जान माल का नुक्सान हुआ तो देश और दुनिया में गलत संदेश जाएगा | हालाँकि धनबाद रेल मंडल प्रबंधक इसे बंद करने के पक्ष में नहीं हैं | उनके अनुसार नियमो की अनदेखी कर रेल लाइन के नीचे और निकट में कोयला खनन किया गया है और इसके लिए बीसीसीएल जिम्मेदार है जिसने रेल लाइन को असुरक्षित बना दिया है और चेतावनियों के बावजूद खनन जारी है | 

-HINDI-

Title - Re: ?????? ?? ???? ????? - ????????? ??? ???? ?? ?????? ????? ???? ?? ?????
Posted by : on May 10, 2017 - 10:12:57 AM