Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 14, 2016 - 11:39:53 AM


Title - खजुराहो-छतरपुर-टीकमगढ़ पैसेंजर 18 अक्टूबर से चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 14, 2016 - 11:39:53 AM

इसी माह से शुरू होने जा रही है खजुराहो-छतरपुर-टीकमगढ़ ट्रेन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 अक्टूबर को खजुराहो से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे स्टाफ भी छतरपुर में पहुंचने लगा है।  कुछ रेलवे के कर्मी छतरपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को पहुंच गए है। 
छतरपुर रेलवे स्टेशन पर पैनल रूम बन चुका है और सिग्नल भी दिए जा रहे है। रेलवे स्टेशन पे टिकट घर की व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है। डीआरएस के अनुसार चूँकि अलग से ट्रेन की व्यवस्था करने में परेशानियां आ रही थी, इसलिए फिलहाल झांसी-टीकमगढ़ ट्रेन ही छतरपुर तक आएगी। यह ट्रेन टीकमगढ़ से छतरपुर आएगी और छतरपुर से होते हुए खजुराहो पहुंचेगीऔर खजुराहो से इसी तरह वापस जाएगी|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु और केंद्रीय मंत्री उमा भारती बी आ सकती है जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।  18 अक्टूबर से रोजाना ट्रेनइस ट्रैक पर चलेगी।  , जहां बस मार्ग  के माध्यम से टीकमगढ़ से छतरपुर  का रास्ता ढाई घंटे में तय किया जाता है और रुपए भी अधिक देने होते है वहीँ ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे में ये रास्ता तय किया जता है ।
18 अक्टूबर से झांसी-खजुराहो पैसेंजर इन स्टेशनों से जाएगी - ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर। इसी प्रकार वह वापस भी जाएगी। छतरपुर रेलवे स्टेशन स्टाफ कम रहेगा जब तक मंत्रालय से पास  नहीं होता है | बता दे कि इस रुट पर ट्रेन चलाने को लेकर अभी फाइल मंत्रालय में पड़ी हुई है। 
दो बार छतरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण रेलवे आयुक्त कर चुका है| ट्रेन 123 किलोमीटर के इस रुट पर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से  चल सकेगी। कुछ दिनों बाद यह ट्रेन झांसी से महोबा तक भी चलाई जाएगी। ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत झांसी-टीकमगढ़ पैसेंजर का संचालन शुरु किया गया था। बता दे कि यह ट्रेन झांसी से सुबह 6.50 बजे चलकर ललितपुर होते हुए 10.55 बजे टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है|