Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:24:36 AM


Title - कोहरे के चलते निरस्त रहेगी मंगलवार को चलने वाली कुम्भ एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:24:36 AM

रेलवे ने कोहरे की वजह से घण्टों विलम्ब से चल रही छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया जिसमे से दो ट्रेनें मंगलवार को भी निरस्त रहेंगी| सोमवार को कुम्भ एक्सप्रेस हावड़ा से रवाना नहीं हुई जिस कारण ये ट्रेन मंगलवार को लखनऊ नहीं आई और हरिद्वार से चलने वाली कुम्भ एक्सप्रेस भी निरस्त रही|
15098 जम्मू - भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस भी आज मंगलवार को जम्मू से नहीं चलेगी जबकि कल गोरखपुर जम्मू तवी और नई दिल्ली - राजेंद्र नगर श्रमजीवी को अचानक ही निरस्त कर दिया गया|
इसके आलावा जिन ट्रेनों के आगमन पर कोहरे के कारण सबसे ज्यादा असर पड़ा वो हैं -
पंजाब मेल 23  घण्टे विलम्ब रही जबकि 12588 अमरनाथ 31  घण्टे, हिमगिरी तेरह, बरौनी मेल 11 , नई जलपाईगुड़ी 11 , सरयू यमुना 12 , पूरबिया 14  गहनते, कोटा - पटना 17  घण्टे और शहीद एक्सप्रेस 14  घण्टे विलम्ब से पहुंची|
अवध असम 30  घण्टे, कोटा पटना 33  घण्टे, लोहित एक्सप्रेस 20  घण्टे, सदभावना 22  घण्टे और आम्रपाली एक्सप्रेस 12  घण्टे विलम्ब रही|

-HINDI-