Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 00:31:38 AM


Title - कोहरे के कारण उत्तर भारत से आने जाने वाली सभी ट्रेनों पर असर, 23 दिसम्बर को चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 00:31:38 AM

घने कोहरे के कारण जो भी ट्रेनें उत्तर भारत से होते हुए जाती हैं अति विलम्ब होने के कारण या तो निरस्त कर दी जारही हैं या प्रतिदिन विलम्ब से ही चल रही हैं| 23 दिसम्बर को चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों निरस्त करने की सूचना रेलवे ने पहले से ही दे दी है जो इस प्रकार है -
पटना - रांची जनशताब्दीलखनऊ - आगरा इंटरसिटी डॉन तरफ से ताज एक्सप्रेस दोनों तरफ सेनार्थईस्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ सेमुजफ्फरपुर - मंडुआडीह दोनों तरफ सेवाराणसी सियालदाह एक्सप्रेसकोटा - पटना एक्सप्रेसकशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जो दिल्ली से वाराणसी आती हैआनंद विहार - मऊ एक्सप्रेसछपरा - मथुरा एक्सप्रेस 

-HINDI-