Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 13:11:39 PM


Title - कोशी एक्सप्रेस में अब होगी एसी स्लीपर कार
Posted by : RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 13:11:39 PM


पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा बढ़ने के लिए रेलवे इसमें 13 जून से एक बोगी थ्री एसी डिब्बा लगाएगा | इसके अलावा ये ट्रेन पूर्णिया कोर्ट से हटिया तक एक ही ट्रेन नम्बर पर जाएंगी और आएगी। अभी तक पूर्णिया से पटना तक ये ट्रेन संख्या 18625 बनकर चलती थी और पटना से हटिया तक 18697 बनकर चलती थी | अब यह ट्रेन सीधे पूर्णिया कोर्ट से हटिया तक 18625 बनकर चलेगी | इसके समय में भी बदलाव हो सकता है |