Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 04, 2018 - 13:09:43 PM


Title - कोल् डस्ट से छिपीं बीना - औड़ी मार्ग की पटरियां, लोगों का हुआ जीना दुस्वार
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 04, 2018 - 13:09:43 PM

प्रदूषण से परेशान ऊर्जांचलवासियों के लिए कोई भी कवायद रंग लाती नजर नहीं आ रही हैं | शासन प्रशासन द्वारा कोई भी परियोजना का निर्वाहन ढंग से नहीं किया जा रहा है | हाल ये हो गया है कि सड़क के किनारे की पटरियों पर धूल की इतनी मोटी परत जम गयी है कि अब वे दिखाई भी नहीं दे रही हैं |
बीना से औड़ी की बीच कोल् डस्ट के गुबार से पूरा क्षेत्र परेशान है | सड़क की दोनों पटरियों पर एकत्रित कोयले की गर्द  लोगों के लिए परेशानी का सबब बानी हुई है | जेहरीले वातावरण में क्षेत्रवासी रहने को मजबूर हैं | कड़े निर्देशों के बावजूद सड़क मार्ग से कोयले का परिवहन किया जा रहा है |
सड़क पर वाहनों की तीव्र गति से चलने के कारण चारों तरफ धूल का गुबार छा जा रहा है | सड़क पर वाहनों से बचने के प्रयास में दो पहिया वाहन या पैदल राहगीरों को सड़क की पटरियों पर उतरना पड़ता है जिस कारण वे अक्सर कोल् की मोटी चादर में फंस जाते हैं | प्रशासन द्वारा कई बार कोल् डस्ट को हटाने के लिए कहा जा चुका है परन्तु होता कुछ भी नहीं है |

-HINDI-