Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 04, 2017 - 13:05:45 PM


Title - कोलकाता मेट्रो में लगेंगे चीनी कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 04, 2017 - 13:05:45 PM

रेल मंत्रालय ने कोलकाता मैं मेट्रो चलाने के लिए चीन की कंपनी को 120 कोच बनाने का टेंडर दिया है l यह निर्णय तब दिया गया जब कंपनी ने मेट्रो के लिए मात्र 7 करोड़ 19 लाख रुपए की कीमत में सप्लाई का ऑफर दिया l कंपनी ने इन मेट्रो कोचों में ढेर सारी सुविधाएं भी दी है जिसके बाद सरकार ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी l यह सभी कोच फरवरी में भारत आज आएंगे l

 रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सारी टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी जिसमे चाइना की कंपनी ने सबसे कम दाम रखे थे l रेलवे के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि फरवरी तक कोलकाता में चीन से बने 14 मेट्रो ट्रेनों के लिए कोच आयात कर लिए जाएंगे l सी आर आर सी चीन की रोलिंग स्टॉक बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है और इसी कंपनी के कोचों का इस्तेमाल गुरुग्राम मेट्रो और मुंबई मेट्रो में किया जा रहा है l कोलकाता मेट्रो में चलने वाली ट्रेनों में आठ डिब्बे लगाए जाएंगे इस तरह कुल मिलाकर 112 डिब्बे आयात किए जाएंगे l

- hindi-