Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 18, 2018 - 15:56:02 PM


Title - कोलकाता - छपरा - आसनसोल के लिए विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 18, 2018 - 15:56:02 PM

ट्रेन नंबर 03135 कोलकाता - छपरा विशेष हर सोमवार को 2 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी |

  • कोलकाता प्रस्थान समय - शाम को 08:05 बजे
  • छपरा आगमन का समय - अगले दिन सुबह 10:00 बजे

ट्रेन नंबर 03136 छपरा - आसनसोल स्पेशल हर मंगलवार को 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।

  • छपरा आगमन के समय - दोपहर में 01:20 बजे
  • आसनसोल जाने का समय - अगले दिन रात 01:10 बजे

ट्रेन संरचना -

एसी कोच, स्लीपर क्लास कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच इस ट्रेन का निर्माण करेंगे।

-HINDI-