Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 09, 2018 - 19:45:17 PM


Title - कोयला ट्रेन को सुलगती आग के साथ किया रवाना
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 09, 2018 - 19:45:17 PM

सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए कोयले में लगी आग बुझाने के बजाये मालगाड़ी को एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन भेज दिया गया | शुक्र है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई |
रांची रेल मंडल के इलू स्टेशन पर मालगाड़ी के चालक ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की जिसके बाद सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी | ट्रेन में सुलग रहे कोयले को बुझाने की बजाये ट्रेन को अपने गंतव्य स्थल बैराजपुर स्टेशन जाने का निर्देश दे दिया गया | नियमों के अनुसार स्टेशन मास्टर को फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाना चाहिए था | इतना ही नहीं, ये सूचना किसी भी अधिकारी को नहीं दी गयी | हालाँकि स्टेशन पर बाल्टी में पानी भरकर मालगाड़ी के वैगन से निकल रहे धुंए पर नियंत्रण का प्रयास किया गया | सरे प्रयास असफल होने के बाद ट्रेन को बैरजपुर ले जाया गया जबकि रेलवे को वैगन को तो काम से काम हटा देना चाहिए था |

-HINDI-