Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 02, 2013 - 20:59:54 PM |
Title - कोडरमा स्टेशन पर लगेगी स्वचालित सीढ़ीPosted by : railgenie on Oct 02, 2013 - 20:59:54 PM |
|
झुमरीतिलैया (कोडरमा): महानगरों की तर्ज पर रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेलमंडल के धनबाद व कोडरमा स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए रेलवे के फुटओवर ब्रिज मे स्वचालित सीढ़ी लगाई जाएगी । मालूम हो कि मेट्रो रेल में भी स्वचालित सीढ़ी का प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक दयानंद ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर दो प्लेटफार्म पर इसका निर्माण होना है। 60 लाख की लागत से स्वचालित सीढ़ी का निर्माण एक वर्ष के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोडरमा स्टेशन ए ग्रेड की श्रेणी में आता है और ऐसे में यहां सारी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन कृतसंकल्पित है। सीनियर डीसीएम ने कहा कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में कोच इंडिकेशन बोर्ड की सुविधा दिसंबर माह तक शुरू कर दी जाएगी। वहीं पूछताछ कार्यालय में भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। |