Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 23, 2012 - 15:01:09 PM |
Title - कोडरमा शीघ्र बनेगा जंक्शन : जीएमPosted by : railgenie on Jul 23, 2012 - 15:01:09 PM |
|
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक वरुण भरतुआर ने रविवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन, रिटायरिंग रूम, आरक्षित टिकट काउंटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, कैंटीन व नये रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. श्री भरतुआर ने कहा कि नावाडीह में निर्माण कार्य चल रहा है.यह परियोजना शीघ्र ही पूरी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोडरमा स्टेशन को दो तीन माह में जंक्शन का दर्जा मिल जायेगा.उन्होंने कहा कि चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह रेलवे स्टेशन के निकट अगले माह से रैक प्वाइंट चालू हो जायेगा. शहर के लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को पूरा होने में समय तो लगता है, मगर सभी परियोजनाएं पूरी की जायेगी.उन्होंने यह भी कहा कि कोडरमा स्टेशन पर यात्रियों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि चार करोड़ की लागत से स्टेशन भवन और चार करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है. रविवार को निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भवन व रेलवे ओवर ब्रिज को रेलवे को सुपुर्द कर दिया. मौके पर डीआरएम सुधीर कुमार, आरपीएफ कमांडेंट शशि कुमार, स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके तिवारी आदि मौजूद थे. |