Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 09, 2016 - 14:01:37 PM


Title - कोटा से होकर जाने वाली चार ट्रेनों की स्पीयड १३० किमी प्रति घंटे होगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 09, 2016 - 14:01:37 PM

मिशन रफ़्तार को और आगे बढ़ाते हुए रेलवे ने कोटा मंडल से होकर जाने वाली चार ट्रेनों की रफ़्तार १३०किमि प्रति घंटे बढ़ाने का फैसला किया है| अभी तक ये ट्रेन ११० किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलती थीं| रफ़्तार बढ़ाने से ३५ से ४५ मिनट तक के समय की बचत हो सकती है|
जिन ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ेंगी वो हैं दिल्ली-इंदौर इंदौर इंटरसिटी, चेन्नई बीकानेर, बिलासपुरर बीकानेर और बिलासपुर-भगत की कोठी|
राजधानी के अलावा दिल्ली मुम्बई रूट पर अगस्त क्रांति १३० किमी प्रति घंटे से चलाई जाती है जिस वजह से समय की काफी बचत होती है|
रफ़्तार बढ़ाने से पहले रेलवे सेफ्टी कॉमिश्नर की लिखित अनुमति जरूरी है क्यूँकि इन ट्रेनों में साधारण स्लीपर डिब्बे भी लगते हैं| कुलमिलाकर रेलवे ने २० ट्रैनों की गति को बढ़ाने का फैसला किया है|