Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 29, 2017 - 10:51:55 AM


Title - कोटा - पटना एक्सप्रेस और गुवाहाटी - इंदौर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 29, 2017 - 10:51:55 AM

लखनऊ - सुल्तानपुर खंड में चंद्रोली, त्रिवेदीगंज एवं हैदरगढ़ स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है जिस कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है| नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार ये दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी -
गाडी संख्या 19306 गुवाहाटी - इंदौर एक्सप्रेस 30 जुलाई को सुल्तानपुर, फैज़ाबाद और लखनऊ होकर चलाई जाएगी | 
गाडी संख्या 13240 कोटा - पटना एक्सप्रेस 29 और 30 जुलाई और 1 अगस्त को लखनऊ, फैज़ाबाद और जफराबाद की तरफ से चलाई जाएगी | 

-HINDI-