Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 28, 2012 - 03:00:24 AM


Title - कोटा-निजामुद्दीन समर स्पेशल ट्रेन चलेगी!
Posted by : nikhilndls on Apr 28, 2012 - 03:00:24 AM

कोटा.गर्मी के सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को वहन करने के लिए कोटा से निजामुद्दीन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके बारे में कोटा मंडल रेल प्रशासन ने प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर भेजा है। गर्मी की छुट्टियों में बढ़े यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा से निजामुद्दीन के बीच समर स्पेशल ट्रेन (गर्मी के सीजन) चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। शीघ्र ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है।

समर स्पेशल का प्रस्ताव भेजा
कोटा से निजामुद्दीन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर भेजा जा चुका है। शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। इस ट्रेन के चलने से लोगों को सुविधा मिलेगी।
- एन मधुसूदन राव, डीआरएम

पूर्व में भी चलाई गई थी स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने सर्दी के सीजन में भी कोटा से निजामुद्दीन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई थी। इस ट्रेन को प्रतिदिन रात 9.30 बजे यानी देहरादून एक्सप्रेस के बाद व इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहले चलाया गया था। सुबह 5 बजे निजामुद्दीन पहुंची थी। अब भी इस ट्रेन को इसी समय चलाए जाने की संभावना है।

क्या होगा लाभ
जम्मू, अमृतसर, लखनऊ, इलाहाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ होने की स्थिति में कोटा से यात्री निजामुद्दीन पहुंचकर लिंक ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। दिल्ली से यूपी, बिहार, जम्मू व अमृतसर के लिए कई ट्रेनें हैं। समर सीजन में तो ट्रेनों की संख्या और बढ़ जाती है। निजामुद्दीन पहुंचकर यात्री लिंक ट्रेनों से मनचाहे स्थानों तक जा सकते हैं।

अभी कितनी ट्रेन

>मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल

>मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस

>कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी

>इंदौर-निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस

>उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस

>मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

(नोट: कोटा होकर प्रतिदिन यह सभी ट्रेन जाती हैं, लेकिन गर्मी के सीजन में इनमें कन्फर्म टिकट नहीं मिलता, अभी से ही इनमें प्रतीक्षा सूची लंबी होने लगी है)

'कोटा से निजामुद्दीन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर भेजा जा चुका है। शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। इस ट्रेन के चलने से लोगों को सुविधा मिलेगी।'

- एन मधुसूदन राव, डीआरएम