Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 12, 2017 - 16:47:46 PM


Title - कोटा - निजामुद्दीन जनशताब्दी में अतिरिक्त डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 12, 2017 - 16:47:46 PM

अधिक यात्री दबाव को देखते हुए पष्चिम मध्य रेल से चलने वाली कोटा - निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है - 
गाडी संख्या 12059 कोटा - निजामुद्दीन जान शताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कुर्सी यान और एक द्वितीय कुर्सीयान लगाया जाएगा |

गाडी संख्या 12059 / 60 कोटा - जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कुर्सी यान और दो द्वितीय कुर्सीयान तरह अक्टूबर को लगाया जाएगा |

-HINDI-