Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 16, 2017 - 14:24:08 PM


Title - कोच बदलने से भी नहीं सुधर रही ट्रेनों की चाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 16, 2017 - 14:24:08 PM

कहावत है कि भेष बदलने से आदतें नहीं बदलती - कुछ यही कहानी है भारतीय रेलवे की ट्रेनों की जिनमे भले ही एलएचबी डिब्बे लगा दिए गए हों परन्तु गति में थोड़ा भी सुधर नहीं आया है | इन्ही ट्रेनों में से आनंद विहार से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की सूरत को बदलने का कार्य किया था एलएचबी डिब्बों ने परन्तु हमेसा विलम्ब से रहने की आदत में अभी तक कोई सुधर नहीं है | प्रतिदिन ये गाडी डाउन में चार से छह घंटे विलम्ब से आती है | इसी तरह अप आने वाली गाडी भी देर से ही पहुँचती है | 
भागलपुर से आनंदविहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस जिसकी संख्या 12367 है, में जब एलएचबी डिब्बे लगे थे तो सभी ने हवा उड़ाई थी कि इसकी गति 130 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी परन्तु वो हवा हवा ही रह गयी और इसके उलट इसकी रही सही रफ़्तार पर भी ब्रेक लग गए | 20 से 21 घंटे में अपना सफर पूरा करने वाली ये गाडी 26 घंटे तक का समय लग रही है | 
खास बात ये है कि अनादविहार से पटना के बीच इस ट्रेन के ठहराव है मात्र दो - कानपुर और मुगलसराय (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) अर्थात 980 किमी में मात्र दो जगह ही इसे रुकना चाइये परन्तु जहाँ कहाँ भी ये ट्रेन रुक जाती है | रेलवे से जब भी पूछो तो तकनीकी कारणों से ऐसा हो रहा है परन्तु ये कौन से तकनीक है आज तक जिसका सुधर नहीं हो पाया ये समझ से परे है | 

-HINDI-