Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 23, 2017 - 11:32:32 AM


Title - कैफियत एक्सप्रेस हादसे के बाद 40 ट्रेनों का मर्ग बदला गया
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 23, 2017 - 11:32:32 AM

बुधवार सुबह तीन बजे के आस पास कैफियत एक्सप्रेस डम्पर से टकरा गयी जिस कारण से ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए| करीब पचास लोगों के इस हादसे में घायल होने की खबर है | आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कानपुर से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ा है जिस कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गयी हैं| जबकि कुछ ट्रेनों को कन्नौज - फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा गया | 
कानपुर स्टेशन अधीक्षक के अनुसार करीब चालीस ट्रेनों को लखनऊ मोरादाबाद के रस्ते चलाया जा रहा है | चार राजधानी एक्सप्रेस और लखनऊ से सुबह दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस का भी मार्ग बदल दिया गया है | 
दुर्घटना की वजह रेलवे के अनुसार डम्पर के गैरकानूनी तरीके से रास्ता पार करना है | डम्पर के रास्ता पार करते समय कैफियत एक्सप्रेस आ गयी और ड्राइवर डम्पर छोड़ भाग गया | रेलवे ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं | चूँकि कैफियत एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे लगे हुए हैं जिस कारण डिब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़े और कुछ दिनों पहले हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे जितना जान माल का नुकसान नहीं हुआ | 

-Hindi_