Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 16:34:24 PM


Title - कैफियत एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी एसी के स्थान पर द्वितीय श्रेणी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 16:34:24 PM

दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी एसी के स्थान पर द्वितीय श्रेणी एसी डिब्बा लगाया गया है | मंगलवार को पल्हनी रेलवे स्टेशन पर कुछ  यात्री प्रथम श्रेणी कोच ढूंढते रहे। 
12225 / 12226 कैफियात एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए गए हैं जिसमे साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, पावर कार के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगे हैं। परन्तु पिछले दो दिनों से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के स्थान पर द्वितीय श्रेणी का कोच लगकर आ रहा है जिसकारण प्रथम एसी में पहले से टिकट करा चुके यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है | रेलवे किसी तरह कुछ यात्रियों को द्वितीय श्रेणी में शिफ्ट कर दे रहा है परन्तु कई यात्रियों को लौटना भी पड़ रहा है |

-HINDI-