Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 12:11:39 PM


Title - कैंसिल टिकट जल्द रिफंड कराएगा आईआरसीटीसी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 12:11:39 PM

क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये बनवाये गए टिकटों के निरस्तीकरण के बाद कहते में उसका रिफंड न पहुंचने से परेशान यात्रियों को जल्द राहत मिल सकती है | आईआरसीटीसी यात्रियों का किराया जल्द रिफंड कराएगा | इसके लिए आईआरसीटीसी ने सभी बैंकों को अपने ई - वॉलेट की तर्ज पर रिफंड क्रेडिट करने को पत्र लिखा है |
प्रतिदिन देशभर में आरक्षित श्र्रेणी के दस लाख रेलवे टिकट बनते हैं | इसमें सात लाख से अधिक टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बनाये जाते हैं | इस टिकटों का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जाता है | तत्काल सेवा शुरू होने के समय आईआरसीटीसी का लोडिंग समय बढ़ जाता है जिस कारण भुगतान की रकम तो खाते से कट जाती है परन्तु फिर भी टिकट कन्फर्म नहीं हो पता | कभी कभार यात्रियों को जरूरी कारणों के कारण यात्रा निरस्त करनी पड़ती है |
ऐसे में नियमानुसार टिकट निरस्तीकरण के तीन दिन के भीतर शेष किराया खाते में स्वतः ही अजना चाहिए पर आता नहीं है | कुछ ऐसा ही हाल टीडीआर फाइल करने पर भी होता है | नोटेबंदी के बाद रेलवे ने आरक्षण काउंटरों पर पॉस मशीन लगाई थी जिससे यात्री काउंटर पर स्वाइप कर टिकट बुक करा रहे थे | अभी तक उस समय के ऐसे कई टिकट हैं जिसका पैसा वापस नहीं  आया है |
आईआरसीटीसी  जल्द ही बाणों को पत्र लिखकर इस समस्या का निवारण करने जा रहा है | 

-HINDI-