Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 07, 2018 - 13:33:01 PM


Title - कैंसर रोगी तक को नहीं मिली सीट, साधारण डिब्बे में करना पड़ा सफर
Posted by : RailEnquiry Admin on May 07, 2018 - 13:33:01 PM

इन दिनों मुंबई से आने व जाने वाले यात्रियों की भीड़ अत्यधिक बढ़ गयी है जिस कारण जरूरत मंद यात्री परेशां हो रहे हैं | कोटा कन्फर्म नहीं होने पर अनारक्षित डिब्बों में सफर करना पड़ रहा है | 
ऐसे ही भूपेंद्र सिंह गबरियाल नाम के व्यक्ति को छह महीने पता चला कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है | फरवरी माह में इन्हे टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा गया जिसके बाद गबरियाल को अक्सर वाराणसी से मुंबई टाटा मेमोरियल अस्पताल जाना पड़ता है और यात्रियों की ऐसी भीड़ के कारण मेडिकेयर कोटे में रिजर्वेशन करने के बाद और इमरजेंसी कोटे के लिए प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सीट नहीं मिल पायी जिसके बाद मजबूरी में गबरियाल को अनारक्षित डिब्बे में सफर करना पड़ा |
ये स्थति तब है जब किसी कैंसर पीड़ित व्यक्ति के लिए स्वतः ही चार्ट बनने पर प्राथमिकता के आधार पर सीट मिल जाती है फिर भी ऐसा क्यों नहीं हुआ इसका कोई जवाब अभी तक नहीं मिल पाया |

-HINDI-