Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 12:43:44 PM


Title - केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय में नयी हाई फ्रीक्‍वेंसी एक्‍स रे मशीन का लोकार्पण
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 12:43:44 PM

रेल प्रशासन अपने रेल कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुये केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय उत्‍तर मध्‍य रेलवे इलाहाबाद में महाप्रबन्‍धक उत्तर मध्य रेलवे ने रेडियोलॉजी विभाग मे मरीजों की जांच प्रक्रिया को पुख्ता करने के उद्देश्य से एक नवीन हाई फ्रीक्‍वेसी एक्‍स - रे मशीन का लोकार्पण किया। 
उक्त  मशीन से मरीजों को कम रेडिएशन सहना पड़ेगा और उनकी जांच रिपोर्ट भी बेहतर होगी। इस अवसर पर अध्‍यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन ने भी नेत्र विभाग में ‘’ए स्‍कैन पैकीमीटर’’ का उद्घाटन किया। इस मशीन से आंखों की जांच पहले से बहुत अच्छी हो सकेगी। 
इस दौरान प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा निदेशक एवं चिकित्‍सा निदेशक सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीग़ण उपस्थित रहे । 

-HINDI-