Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 24, 2018 - 20:02:48 PM


Title - कुम्भ मेले में यात्रियों की सुरक्षा को लगेंगे पांच हजार स्टाफ
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 24, 2018 - 20:02:48 PM

कुम्भ मेले में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 10 डिप्टी एसपी समेत पांच हजार स्टाफ की मांग हुयी है | रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे | जरूरत के मुताबिक अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी | ये बातें शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक रेलवे ने मीडिया से बातचीत में कही |
एडीजी ने कहा कि विभागीय समीक्षा में अधिकारीयों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपराधियों को जानें और समझें कि अपराध क्यों करते हैं | अपराध के दलदल से अपराधियों को निकलने और समाज की मुख्य धारासे जोड़ने के लिए उनकी काउन्सलिंग भी कराई जा रही है | बताया कि रेलवे स्टेशनों पर तमाम अवैध वेंडरों और संविदाकर्मियों के भी अपराधियों से सांठ - गाँठ हो जाती है | ऐसे में संविदाकर्मियों का सत्यापन कराने और अवैध वेंडरों को वैध करने के लिए सीआरबी को चिठ्टी लिखी |

-HINDI-