Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 26, 2012 - 18:00:59 PM |
Title - कुदरत का करिश्मा...ट्रेन में जन्मा, ट्रैक पर गिरा, खरोंच तक नहीं आईPosted by : riteshexpert on Jul 26, 2012 - 18:00:59 PM |
|
इटारसी।ट्रेन के शौचालय में जन्मा बच्चा सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। ट्रैक से कोच की ऊंचाई करीब एक मीटर है। बावजूद इसके बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। यह वाकया बुधवार सुबह ठीक 6.38 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुआ। गर्भवती महिला छिंदवाड़ा से इंदौर जा रही पेंचवेली पैसेंजर के जनरल कोच में सवार थी। छिंदवाड़ा के माचेघाट गांव में रहने वाली 20 वर्षीय गर्भवती कविता कतिया अपने भाई पंचम भन्नारे के साथ इंदौर जा रही थी। बुधवार सुबह इटारसी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। इटारसी स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी दर्द से कराह रही महिला कोच के शौचालय में पहुंच गई। इसके बाद गर्भ से निकलकर बच्चा सीधा रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। बच्चे की किलकारी गूंजते ही लोगों की नजर एकाएक कोच के नीचे ट्रैक पर पड़ी तो सभी हतप्रभ रह गए। स्टेशन पर मौजूद डिप्टी एसएस जेपी दुबे ने तत्काल रेलवे अस्पताल की एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद महिला और बच्चे को अस्पताल भेजा गया। |